बहुउदेशीय तकनीकी सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित इस डिजिटल मार्केटिंग ऐप का उद्देश्य शहर व गांवों में व्यापार करने वाले व्यापारियों, दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूह तथा लघु कुटीर उद्योग संचालकों को उनके स्तर के अनुरूप से डिजिटल मार्केटिंग का प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि लोकल व्यापारी या दुकानदार भी विदेशी कंपनियों की तरह अपने सामान को निकटतम, दूरस्त व विदेशों के उपभोक्ताओं तक पहुंचा सके तथा उनको वहाँ तक दिखा सके l 4S Cart द्वारा आप अपने निकट की किसी भी दुकान को उसके सामान व उसकी कीमत के हिसाब से देख सकते हैं तथा दुकानदार व सेवा प्रदाता द्वारा दी जाने वाली छूट भी प्राप्त कर सकते हैं lनिकटतम दुकानदार से सामान लेने से उसको आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है वरन सामान भी शीघ्र अति शीघ्र आपको प्राप्त हो सकता हैl आज कल अधिकतर दुकानदारों द्वारा लोकल में होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है जिससे आपको दुकान पर जाए बिना ही 4S Cart पर सामान की ब्रांड व मूल्य देख कर उसको घर मंगवा सकते है l कृपया 4S cart से जुड़ कर अपने लोकल व्यापारी की सहायता करें और उनके व्यापार को बढ़ाने में सहयोग दे l धन्यवाद !
Keywords: 4S,Cart,Marketplace
Category: Apparel
Country: India (IN)
Platform: Custom Cart
Contact page: https://4scart.com/contacts
Signup for Free. No Credit Card required.Suitable for marketing agencies, app developers and new business ideas.
No credit card required.